सुहाना खान को ट्रोलर्स ने 'काली' कहा था। इसके बाद सुहाना खान ने अपनी एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, यह उन सभी लोगों के लिए है जो हिंदी नहीं बोलते हैं, मैंने सोचा उन्हें बता दूं। ब्लैक कलर को हिंदी में काला कहते हैं। काली शब्द उस महिला के बारे में बताने के लिए किया जाता है जिसका कलर डार्क होता है।
उन्होंने लिखा, अभी बहुत कुछ चल रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है जिन्हें हमें ठीक करने की आवश्यकता है। यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की/लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीन भावना से ग्रस्त हो गए हैं।
सुहाना खान ने लिखा था, मुझे खेद है कि अगर सोशल मीडिया, भारतीय मैचमेकिंग या यहां तक कि आपके स्वयं के परिवारों ने भी आपको आश्वस्त किया है, कि यदि आप 5"7 और आपका कलर साफ नहीं है तो आप सुंदर नहीं हैं। मैं 5"3 हूं और ब्राउन कलर की हूं। इसके बाद भी मैं बेहद खुश हूं और आपको भी होना चाहिए।
बता दें कि सुहाना खान अपने ग्लैमरस स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी जानी जाती हैं। सुहाना खान अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण वह मुंबई में अपने परिवार के साथ हैं।