सलमान खान की सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस पर 16वें दिन 3.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 16 दिनों में भारत से कुल कलेक्शन हुआ 277.96 करोड़ रुपये। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 48.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कई फिल्मों का तो इतना लाइफटाइम बिजनेस भी नहीं होता।
277.96 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ यह फिल्म पीके, बजरंगी भाईजान और धूम 3 के बाद कलेक्शन के मुताबिक चौथे नंबर पर आ गई है। धूम 3 से आगे निकलने की पूरी उम्मीद है जबकि बजरंगी भाईजान और पीके को पछाड़ना अब संभव नहीं है।
जहां तक 300 करोड़ के आंकड़े को छूने का सवाल है तो यह फिल्म तीसरे सप्ताह तक इस आंकड़े के नजदीक पहुंच जाएगी।