सुमोना ने कहा, शुरुआती दिन काफी चैलेंजिंग थे और मुझे बहुत परेशानी होती थी। मुझे अच्छे से याद है हमारे पहले ही शो में कपिल ने मेरे मुंह का मजाक उड़ाया था। हालांकि ये कोशिश काम नहीं कर पाई थी और कपिल के जोक पर कोई नहीं हंसा था। लेकिन बाद में एक बार फिर कपिल ने ऐसा ही किया और लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स आया और फिर वो ये बार-बार करने लगे। वो खुश थे लेकिन मुझे इसे लेकर बेहद बुरा लग रहा था।
सुमोना ने कहा, बाद में एक दिन अर्चना पूरन सिंह ने मुझसे इस बारे में बात की थी। वो मेरे साथ बैठीं और उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम परेशान क्यों हो। मैंने उन्हें अपनी परेशानी बताई और कहा कि मैं एक स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं हूं, मेरे लिए किसी का मजाक उड़ा देना इतना सहज नहीं है। मैं किसी को चुटकुला सुनाऊं तो शायद ही कोई हंसे।
उन्होंने कहा, इसके बाद अर्चना ने मुझे काफी समझाया और कहा कि अगर तुमने अपने आप पर हंसना सीख लिया तो तुम कभी अपमानित महसूस नहीं करोगी। होंठ या मुंह की बात छोड़ो तुम्हारे पास कुछ ऐसा भी है जिसे पाने के लिए महिलाएं पैसे देती हैं।