चंदा कोचर के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, जब 9/11 हुआ उस वक्त मैं लॉस एंजिल्स पहुंचा ही था। जब ये घटना घटी तब वो अपने होटल में थे। मुझे बंदूक की नोक पर घुटनों के बल बैठ गया क्योंकि मेरी दाढ़ी थी। हमने कुछ दिन शूटिंग की और फिर होटल गए।
एक्टर ने कहा, मैं लिफ्ट में था और अपनी चाबी भूल गया। तो वहां लिफ्ट में एक अमेरिकी था। वह मुझे देखता रह गया और मैंने उससे पूछा कि क्या तुम्हारे पास चाबी है? क्योंकि मैं अपनी चाबी भूल गया हूं और मेरा स्टाफ बाहर गया है। वह भागा और हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिसवाले बंदूक लेकर आए और मुझसे कहा कि घुटनों के बल बैठ जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे।
सुनील शेट्टी ने कहा, मैं सदमे में था और घुटनों के बल बैठा हुआ था। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है। उन्होंने मुझे हथकड़ी लगा दी। तभी प्रोडक्शन क्रू वाले आ गए, और उनमें से एक होटल मैनेजर पाकिस्तानी था, वो वहां आशए और उन्होंने कहा कि ये एक एक्टर है। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। बहुंत हंगामा था और मेरी दाढ़ी जॉलाइन तक वाली दाढ़ी थी।