खबरों के अनुसार सुनील ग्रोवर ने कहा, मुझे लगता है कि अभी की परिस्थिति में हमें पे कट लेना होगा। इस वक्त जरूरी है कि बाहर जाएं और अपना काम करें। हमें दूसरों की रोजी-रोटी के बारे में सोचना होगा। मेरी बात उपदेश जैसी लगे, लेकिन वर्तमान परिस्थित ऐसी है जो हमें उसका रही है कि हम अपनी तरफ से सोसाइटी में योगदान दें। मैंने भी फैसला किया कि इस शो से होने वाली कमाई को दान में दूंगा।
उन्होंने कहा, ये काफी आम है कि जब भी मेरा नया शो आता है तो लोग अक्सर कपिल शर्मा के बारे में पूछते हैं। हम कभी-कभी एक दूसरे से बात करते हैं। मैंने जब से शो छोड़ा है, तब से काफी वक्त बीत गया है। वक्त काफी चीजें बदल देता है।
बता दें कि सुनील के नए शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' का हाल ही में नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शिल्पा शिंदे, माधुरी दीक्षित के लुक में दिख रही हैं। शिल्पा के साथ प्रोमो में डॉ. संकेत भोंसले भी हैं जो कि सलमान खान बने हुए हैं। शिल्पा और संकेत साथ में सलमान और माधुरी की फिल्म हम आपके हैं कौन में के हिट सीन्स को रीक्रिएटर कर रहे हैं।