सनी देओल परदे पर जब गुस्सा प्रदर्शित करते हैं तो विलेन घबरा जाते हैं और दर्शक उत्साहित हो जाते हैं। अपनी इमेज के विपरीत रियल लाइफ में सनी देओल बेहद 'कूल' किस्म के इंसान हैं, लेकिन कुछ गलत देखते हैं तो पारा चढ़ जाता है। ऐसी ही एक घटना घटी थी फिल्म 'डर' की शूटिंग के दौरान।