सनी देओल को स्क्रिप्ट दूर से सुनाई... ढाई किलो के हाथ से डर था

हाल ही में सनी देओल की फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' का ट्रेलर जारी हुआ। यह इसी नाम की मराठी फिल्म का हिंदी रिमेक है और इसका निर्देशन श्रेयस तलपदे ने किया है। 
 
ट्रेलर लांच के दौरान श्रेयस से पूछा गया कि उन्होंने सनी को किस तरह राजी किया। श्रेयस ने कहा कि मैं सनी पाजी के पास डरते-डरते गया। उन्हें काफी दूर से स्क्रिप्ट सुनाई क्योंकि हो सकता था कि वे नसबंदी की स्क्रिप्ट सुन कर मुझ पर ढाई किलो का हाथ जमा देते। 
 
फिर श्रेयस ने कहा कि यह मजाक था। सनी को मैंने जैसे ही स्क्रिप्ट सुनाई, वे न केवल फिल्म करने के लिए राजी हो गए बल्कि निर्माता भी बन गए। 


 
इस मौके पर धर्मेन्द्र भी उपस्थित थे और उन्होंने कहा कि 'पोस्टर बॉयज़' उन्हें किसी ने अब तक नहीं दिखाई है, लेकिन ट्रेलर पसंद आया है। 
 
इस फिल्म में बॉबी देओल और श्रेयस तलपदे की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। यह फिल्म 8 सितम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें