सनी देओल की बॉर्डर 2 की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में करेगी धमाका

WD Entertainment Desk

रविवार, 16 जून 2024 (13:23 IST)
Border 2 Release Date: जे.पी दत्ता के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' वर्ष 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म 'बॉर्डर' में सनी देओल, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट, राखी, तब्बू समेत कई कलाकार नजर आए थे। वहीं बीते दिनों सनी देओल ने अपनी इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल 'बॉर्डर 2' का ऐलान किया था। 
 
वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। 27 साल बाद 'बॉर्डर' के सीक्वल की घोषणा करने के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

टी-सीरीज ने एक पोस्ट शेयर करके लिखा, '27 साल बाद एक नए जूनुन और जज्बे के साथ आ रहा है। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 से।'
 
फिल्म बार्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगी और निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी