बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म जाट (Jaat) को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं। लेकिन इसी बीच सनी देओल ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट का खुलासा कर दिया है, जो किसी भी फैन के लिए खुशी की खबर से कम नहीं है।
दरअसल, सनी देओल जल्द ही नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण (Ramayan) में भगवान हनुमान (Lord Hanuman) का रोल निभाते नजर आएंगे। हाल ही में एक कार्यक्रम में खुद उन्होंने इस बात की पुष्टि की।
इस इवेंट में सनी देओल ने कहा- "हां, मैं रामायण फिल्म में हनुमान का रोल कर रहा हूं। भगवान में आस्था रखना हर किसी के लिए जरूरी है। हम जो भी हैं, भगवान की कृपा से हैं।"
भगवान हनुमान का किरदार निभाना होगा चैलेंजिंग
सनी देओल ने यह भी कहा कि भगवान हनुमान का किरदार निभाना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज है। उन्होंने कहा- "एक्टर के तौर पर हम चैलेंजिंग रोल पसंद करते हैं। मैं हर किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाता हूं ताकि लोग उस पर भरोसा कर सकें। हालांकि, मैंने अभी शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन यह मेरी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी।"
कब रिलीज होगी नितेश तिवारी की रामायण?
नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस पौराणिक फिल्म रामायण को दो भागों में रिलीज किया जाएगा।
-
रामायण पार्ट 1 — दिवाली 2026
-
रामायण पार्ट 2 — दिवाली 2027
इस मेगा बजट फिल्म में सनी देओल के अलावा रणबीर कपूर, साई पल्लवी, लारा दत्ता, रवि दुबे, अरुण गोविल और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार अहम किरदार निभाएंगे।
कब रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म जाट?
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat) 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे और यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी।