खबरों के अनुसार 'रामायण' में सनी देओल भी नजर आ सकते हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी और उनकी टीम 'रामायण' में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए सनी देओल से बातचीत कर रहे हैं। सोर्स के हवाले से बताया गया है कि हनुमान शक्ति के प्रतीक हैं और बजरंगबली के प्रतीक को सही ठहराने के लिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल से बेहतर कोई नहीं है।
सोर्स के मुताबिक सनी देओल ने नितेश तिवारी के रामायण का हिस्सा बनने में इच्छा जाहिर की है और वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए भी उत्साहित हैं। हालांकि, यह अभी बातचीत चल रही है। कुछ फाइनल नहीं है। अब तक सब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।