नितेश तिवारी की 'रामायण' में होगी सनी देओल की एंट्री, निभाएंगे यह किरदार!

WD Entertainment Desk

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (15:44 IST)
sunny deol to play hanuman: नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली 'रामायण' काफी समय से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर नई-नई खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी भगवान राम और माता सीता का किरदार निभाने वाले हैं।
 
खबरों की माने तो इस फिल्म में साउथ स्टार यश रावण के किरदार में दिखेंगे। वहीं अब नितेश तिवारी की 'रामयण' में हनुमान के किरदार को लेकर एक नई खबर सामने अई है। 
 
खबरों के अनुसार 'रामायण' में सनी देओल भी नजर आ सकते हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी और उनकी टीम 'रामायण' में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए सनी देओल से बातचीत कर रहे हैं। सोर्स के हवाले से बताया गया है कि हनुमान शक्ति के प्रतीक हैं और बजरंगबली के प्रतीक को सही ठहराने के लिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल से बेहतर कोई नहीं है। 
 
सोर्स के मुताबिक सनी देओल ने नितेश तिवारी के रामायण का हिस्सा बनने में इच्छा जाहिर की है और वह भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए भी उत्साहित हैं। हालांकि, यह अभी बातचीत चल रही है। कुछ फाइनल नहीं है। अब तक सब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। 
 
बता दें कि नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म 'रामायण' को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 के आसपास रणबीर और साई पल्लवी के साथ शुरू हो सकती हैं। इसके बाद जुलाई 2024 में यश शूटिंग में शामिल होंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी