इसी बीच रईस के मेकर्स ने घोषणा कर दी कि वे अपनी फिल्म काबिल के सामने प्रदर्शित करेंगे। अब एक ही दिन प्रदर्शित होने वाली दोनों फिल्मों में सनी लियोन का गाना कैसे हो सकता है, इसलिए काबिल से सनी को हाथ धोना पड़ा। यह गाना उर्वशी रौटेला के हिस्से में गया। 'सारा जमाना' उन पर फिल्माया गया। इस समय 'लैला' और 'सारा जमाना' दोनों गाने धूम मचाए हुए हैं। फैसला आप ही कीजिए कि उर्वशी हॉट लग रही हैं या सनी लियोन।