सनी लियोन की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई हो, लेकिन आइटम सांग के लिए उनकी डिमांड बनी हुई है। 'डोंगरी का राजा' नामक फिल्म के लिए उन्होंने 'ब्लॉकबस्टर चोली' नामक आइटम सांग किया है। इसके बदले में उन्हें 40 लाख रुपये मिले हैं।
फिल्म के निर्माता ने सेंसर से कहा कि इस हॉट सांग पर कैंची न चलाई जाए। सेंसर ने मांग मान ली, लेकिन फिल्म को 'केवल वयस्कों के लिए' वाला प्रमाण-पत्र दे दिया, जो निर्माता ने खुशी-खुशी ले लिया।