सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन पर विवाद

गोआ विधान सभा में एक अगस्त को एक विधायक ने अभिनेत्री सनी लियोन पर निशाना साधते हुए कहा कि सनी के कंडोम के विज्ञापनों को गोआ की बसों से हटा देना चाहिए। गोआ की स्टेट ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों पर सनी के कंडोम के विज्ञापन लगे हुए हैं।  
 
विधायक ने पहले सभा के स्पीकर से पुछा कि क्या कंडोम शब्द का इस्तेमाल सभा में किया जा सकता है। अनुमति मिलने पर उन्होंने कहा कि इन विज्ञापनों को हटा देना चाहिए, ये हमें शर्म महसूस कराते हैं। बसों में स्टुडेंट्स और गोआ के रहवासी सफर करते हैं। यह विज्ञापन उन्हें गलत सन्देश देता है। 
 
अभिनेत्री सनी लियोन और उनके पति ने हाल ही में एक एक बच्ची निशा को गोद लिया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें