सनी लियोनी ने फैंस को दिया मजेदार चैलेंज, वीडियो शेयर कर पूछा यह सवाल
रविवार, 11 जुलाई 2021 (17:09 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर फोटो और मजेदार वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर फैंस को एक मजेदार चैलेंज दिया है।
सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक सॉन्ग पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। साथ ही फैंस से पूछ रही हैं कि ये सॉन्ग कौनसा है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी अपनी कार में बैठ कर एक गाने पर एक्टिंग कर रही हैं और फैंस से पूछ रही हैं कि ये कौनसा गाना है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, 'क्या आप गानों का अनुमान लगा सकते हैं?'
सनी लियोनी के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि सनी फैंस के साथ अक्सर अपने हॉट वीडियो भी शेयर करती रहती हैं।
सनी लियोनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'अनामिका' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'शेरो' में नजर आने वाली हैं।