शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में अस्सी का दशक दिखाया गया है। उस दौर में बनी फिरोज़ खान की फिल्म 'कुरबानी' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म के सभी गीत, आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए, हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे, क्या देखते हो, लैला हो लैला, कुरबानी कुरबानी, सुपरहिट रहे थे और आज भी ये गाने सुने जाते हैं। इसीलिए रईस में 'कुरबानी' का हिट गीत 'लैला ओ लैला' लिया गया है।