सनी लियोनी ने बताया, आखिर क्यों लॉकडाउन के बीच पति-बच्चों संग पहुंच गई थीं US
गुरुवार, 4 जून 2020 (16:04 IST)
सनी लियोनी पिछले महीने पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों - निशा, अशर और नोआ - के साथ भारत से यूएस चली गई थीं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के बीच अचानक यूएस जाने के फैसले पर बात की और साथ ही कहा है कि वह मुंबई छोड़कर बिलकुल जाना नहीं चाहती थीं और जल्द से जल्द भारत वापस लौटना चाहती हैं।
सनी ने कहा, “मैं मुंबई छोड़कर काफी दुखी थी और यकीन मानिए मैं बिल्कुल भी मुंबई छोड़ना नहीं चाहती थी इसलिए हमें यूएस जाने के लिए फैसला करने में इतना समय लगा।”
सनी ने आगे कहा, “इस वक्त हमारा डेनियल की मां और उनके परिवार के साथ रहना काफी जरूरी था। सभी की तरह, वे भी अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे।”
मुंबई वापसी पर सनी ने कहा, “भारत हम तभी वापस आ पाएंगे जब इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी। हम भी जल्द से जल्द मुंबई आना चाहते हैं।”
बता दें, सनी ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह परिवार के साथ यूएस चली गई हैं। सनी ने बच्चों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमारे बच्चे कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें और वो है हमारा घर लॉस एंजेलिस। मुझे पता है मेरी मां भी यही करतीं।’