सुपरस्टार्स भले ही सनी लियोन के हीरो नहीं बन रहे हों, लेकिन उनकी फिल्मों में सनी को जगह मिलने लगी है और सनी के लिए यह सफलता भी छोटी-मोटी नहीं है। अपनी सेक्सी अदाओं से लोगों को रिझाने वाली सनी 'रईस' में शाहरुख के साथ 'लैला ओ लैला' पर ठुमके लगाते नजर आएंगी। इस खबर की स्याही सूखी भी नहीं थी कि एक और खबर आ गई कि सनी इस 'खान' के साथ फिल्म करेंगी।