Luv Ki Arrange Marriage Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर और सनी सिह जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' में साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें लव और इशिका की लव स्टोरी दिखाई गई है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि इशिका और सनी की अरेंज मैरिज की बात चल रही है। लेकिन, दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करते। किसी तरह शादी तक बात पहुंचती है। लेकिन दिक्कत तब आती है, जब सनी सिंह के विधुर पिता (अन्नू कपूर) को इशिका की विधवा मां (सुप्रिया पाठक) से प्यार हो जाता है।
लव की अरेंज मैरिज 14 जून को जी5 पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर शेयर करने के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के पेज पर लिखा गया है, इस भव्य शादी के लिए अपनी तारीख बचाकर रखिए, जिसमें बैंड बाजे और शहनाइयों के साथ मचेगी बहुत सारी भसड़।