सुपरस्टार सिंगर 3 : गीता कपूर ने की खुशी नागर की तारीफ

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 28 जून 2024 (17:18 IST)
Superstar Singer 3: इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘सुपरस्टार सिंगर 3’ पर 'गर्ल्स वर्सेस बॉयज' नामक एक विशेष एपिसोड में संगीतमय सफर पर निकलेगा। इस एपिसोड में, दर्शक युवा लड़कों और लड़कियों के बीच एक लाजवाब सिंगिंग फेस-ऑफ देखेंगे, जो वाकई देखने में मज़ेदार होगा। 
 
इस उत्साह को और बढ़ाते हुए, इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 4 के सम्मानित जज गीता कपूर और टेरेंस लुईस का स्वागत किया जाएगा, 13 जुलाई को शो के प्रीमियर से पहले इस मंच की शोभा बढ़ाएंगे। यह डायनेमिक एपिसोड म्यूज़िक और डांस का आकर्षक मिश्रण होने का वादा करता है, जिससे यह सभी फैंस के लिए मस्ट-वॉच बन जाएगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

सभी दमदार फेस-ऑफ के बीच, आहुं आहुं और छाप तिलक गानों पर मास्टर आर्यन बनाम खुशी नागर के परफ़ॉर्मेंस ने सभी को हैरान कर दिया, जिससे उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इन नन्हें की परफॉर्मेंस देखकर गीता कपूर ने जमकर तारीफ की। 
 
गीता कपूर ने कहा, जैसे ही आपने मंच पर कदम रखा, मुझे पता था कि आप बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस देंगे। खुशी, जब आप परफ़ॉर्म करेंगी तो मैं आपकी बैकग्राउंड डांसर बनना पसंद करूंगी! आर्यन, सुर-ताले के साथ आपका सिंक्रनाइज़ेशन बेहतरीन था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यहां आने, और ऐसे लाजवाब परफ़ॉर्मेंस को देखने का मौका मिला। आप सभी वाकई उल्लेखनीय हैं।
 
टेरेंस लुईस ने कहा, मुझे लगता है कि यह लड़कों बनाम लड़कियों से बढ़कर है; यह सच्चे मायने में टैलेंट शोडाउन है। आर्यन, इतनी कम उम्र में आपका परफॉर्मेंस शानदार था। आपके वॉकल कॉर्ड्स की ताकत उल्लेखनीय है। खुशी, आपकी मासूमियत, और क्यूटनेस आपकी सिंगिंग में झलकती है, यह बहुत अच्छा था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी