डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा, 'एम्स का फोरेंसिक बोर्ड सुशांत सिंह मामले में विसरा की जांच कर रहा है ताकि उन्हें जहर देने की बात का पता लगाया जा सके। इसके परिणाम दस दिनों के भीतर आ जाएंगे।' विसरा की जांच रिपोर्ट 10 दिन में बनकर तैयार होगी।
गौरतलब है कि सुशांत मामले की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं। इनमें सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स विभाग शामिल है। रिया चक्रवर्ती अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में ड्रग्स एंगल मामले की जांच के सिलसिले में लगातार दूसरे दिन एनसीबी के सामने पेश हुई हैं।