सुशांत केस : रिया चक्रवर्ती ने आमिर खान को किया था फोऩ, जवाब में एक्टर ने भेजे थे इतने मैसेज!

गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (18:13 IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में सीबीआई और ईडी जुटी हुई है। ईडी ने पूछताछ के दौरान रिया और उनके परिवार के फोन जब्त कर लिए हैं। ईडी रिया के फोन से उनकी कॉल्स रिकॉर्ड का पता लगा रही है कि रिया ने किस किस को फोन किया है।

 
खबरों के अनुसार रिया चक्रवर्ती के कॉल डीटेल में बॉलीवुड के कई बड़े सिलेब्रिटीज के नाम हैं। बताया जा रहा है कि रिया ने आमिर खान को भी एक बार फोन किया था, जिसके बाद आमिर खान ने उन्हें तीन टेस्ट मैसेज भेजें थे। उन मैंसेज में क्या था ये तो ईडी ही बता पाएगी।
 
बता दें सुशांत केस में शुरुआत से ही तीनों खान (सलमान, शाहरुख और आमिर) ने चुप्पी साध रखी है लेकिन अब अचानक आमिर खान का नाम आने से सनसनी मच गई है।
 
सीडीआर रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि रिया की 'आशिकी 2' एक्टर आदित्य रॉय कपूर से भी कई बार बातचीत हुई थी और उन्होंने एक्टर को 16 बार कॉल किया और उन्होंने जवाब में 7 कॉल किए। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धा कपूर को भी 3 बार कॉल किया और बदले में उन्होंने 2 बार किए थे। 
 
बता दें कि रिया, शोविक और इंद्रजीत चक्रवर्ती के अलावा ईडी ने रिया की मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से भी पूछताछ की है। श्रुति मोदी पहले सुशांत की मैनेजर रह चुकीं हैं और मौजूदा समय में वो रिया की मैनेजर हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी