खबरों के अनुसार रिया चक्रवर्ती के कॉल डीटेल में बॉलीवुड के कई बड़े सिलेब्रिटीज के नाम हैं। बताया जा रहा है कि रिया ने आमिर खान को भी एक बार फोन किया था, जिसके बाद आमिर खान ने उन्हें तीन टेस्ट मैसेज भेजें थे। उन मैंसेज में क्या था ये तो ईडी ही बता पाएगी।
बता दें कि रिया, शोविक और इंद्रजीत चक्रवर्ती के अलावा ईडी ने रिया की मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से भी पूछताछ की है। श्रुति मोदी पहले सुशांत की मैनेजर रह चुकीं हैं और मौजूदा समय में वो रिया की मैनेजर हैं।