सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सीबीआई जांच की मांग

गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (16:05 IST)
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले को मुंबई पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपे जाने की मांग करने वाली पीआईएल को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि पुलिस को इस मामले की जांच करने दीजिए।

 
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने कहा कि मुंबई पुलिस को अपनी जांच करने दीजिए और अगर आपके पास कुछ है तो इसके लिए बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जा सकती है। 

ALSO READ: सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील का दावा- ‘मुंबई पुलिस में कोई रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा’
 
सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई से जांच के लिए याचिका दायर करने वाली अल्का प्रिया के वकील से पीठ ने कहा, अगर आपके पास कुछ ठोस दिखाने के लिए है तो आप बंबई उच्च न्यायालय जाएं।

वहीं, सुशांत के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है ताकि रिया चक्रवर्ती की तरफ से केस मुंबई ट्रांसफर किए जाने को लेकर दाखिल की गई अर्जी पर उनका पक्ष भी सुना जा सके। 
 
बता दें कि बिहार पुलिस ने मुंबई में सुशांत की बहन मीतू सिंह और उसके दोस्त महेश कृष्णा शेट्टी का स्टेटमेंट लिया है। सुशांत की बहन ने कहा, 'रिया ने सुशांत को पूरी तरह से कन्ट्रोल में कर लिया था। भूत प्रेत की कहानी सुना कर उनका घर भी बदलवा दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी