सुशांत सिंह राजपूत के पैर टखने से नीचे मुड़े हुए थे, जैसे कि वह टूट गए हों- सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप

मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (15:52 IST)
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी लगातार सवाल उठाते रहे हैं। वे इसे आत्महत्या न मान कर हत्या मान रहे हैं। 
 
उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया कि जिन एम्बुलेंस कर्मचारियों ने सुशांत सिंह राजपूत के शव को उनके घर से से अस्पताल पहुंचाया था, उनके अनुसार अभिनेता के पैर टखने के नीचे से मुड़े हुए थे। ऐसा लग रहा था कि वे टूट गए हों। 
 
स्वामी ने 10 अगस्त को ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि सीबीआई को कूपर अस्पताल के उन पांच डॉक्टर्स से पूछताछ करनी चाहिए जिन्होंने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम किया। सुशांत के पार्थिव शरीर को ले जाने वाले एम्बुलेंस के कर्मचारियों के अनुसार सुशांत के पैर टखने के नीचे मुड़े हुए थे, मानो टूट गए हों। 
 
स्वामी के इस ट्वीट से मामला फिर गरमा गया है। सुशांत के फैंस ने फिर मुद्दा बना लिया कि उनके प्रिय अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या हुई है। 
 
सुशांत सिंह ने 14 को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगा कर जान दे दी थी। तब से ही यह मामला गरमाया हुआ है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर सुशांत के सामने ऐसी क्या मजबूरी थी जो उन्होंने अपना जीवन खत्म करने का फैसला ले लिया है। 
 
पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस मामले में कई लोग अपनी राय दे रहे हैं और लगातार कई बातें सुनने को मिल रही हैं। रोजाना इस मामले को लेकर नए खुलासे हो जाते हैं। 
 
गौरतलब है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत को स्पष्ट तौर पर आत्महत्या का मामला करार दिया गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी