Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर, कहा- खतरनाक मीडिया ट्रायल का हो रहीं शिकार

मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (15:15 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती का समर्थन किया है। स्वरा भास्कर का मानना है कि सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती एक खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार हो रही हैं। बता दें, रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की मौत के मामले में ‘अनुचित मीडिया ट्रायल’ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।

रिया के समर्थन में उतरीं स्वरा ने कहा, “रिया एक अजीबो-गरीब और खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार हैं, जिसका नेतृत्व एक भीड़तंत्र द्वारा किया जा रहा है। उम्मीद करती हूं कि सम्माननीय सुप्रीम कोर्ट इस पर ध्यान देगी और फर्जी न्यूज फैलाने वालों और साजिशों की कहानियां बनाने वालों पर रोक लगेगी। कानून को तय करने दीजिए।”

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में अपने बेटे की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। ‍केके सिंह ने कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया। इसके अलावा, रिया पर 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाने के भी आरोप लगाए गए हैं।
 

प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज करके रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहा है। ताजा खबरों की मानें, तो ईडी ने रिया, उनके भाई और पिता के फोन जब्त कर लिए हैं। तीनों फोन की जांच की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी