जयपुर में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हमला हुआ जिसकी बॉलीवुड ने कड़े स्वर में आलोचना की। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आहत होते हुए अपना सरनेम 'राजपूत' ट्वीटर से हटा लिया था। अपना विरोध दर्ज कराने के बाद उन्होंने 'राजपूत' सरनेम फिर जोड़ लिया है।