बताया जाता है कि हाल ही में सुशांत और उनके एक दोस्त नावेद असलम ने 2-कैरेक्टर प्ले के बारे में बात की है। सुशांत ने बताया इस चर्चा के बाद मैंने बहुत सारी बुक्स पढ़ी और उनमें से 2-3 शॉर्ट लिस्ट की। सुशांत ने कहा, "मैं अभी होमी अदाजानिया की फिल्म 'तकदुम ' में काम कर रहा हूं, उससे पहले कुछ वीकेंड शोज करूंगा। फिर शेड्यूल्स के बीच में भी थिएटर करूंगा।"(वार्ता)