ड्रग्स केस : सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को NCB ने किया गिरफ्तार, होगी पूछताछ
शुक्रवार, 28 मई 2021 (12:43 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बीते साल 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। सुशांत केस की जांच में ड्रग्स एंगल भी सामने आया था, जिसके बाद एनसीबी जांच कर रही है। एनसीबी अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
वहीं अब एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है। सिद्धार्थ पिठानी वही शख्स है जिन्होंने आत्महत्या के बाद सुशांत को पहली बार देखा था। उन्होंने ही पुलिस को भी फोन किया था और एंबुलेंस भी मंगाई थी। सिद्धार्थ की गिरफ्तारी ड्रग्स केस में की गई है।
खबरों के अनुसार सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी की टीम सिद्धार्थ को मुंबई ला रही है। जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। इससे पहले सुशांत की मौत की जांच कर रही सीबीआई भी सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर चुकी है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सामने आए ड्रग्स एंगल में अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी जेल जा चुकी है। इन दिनों रिया चक्रवर्ती जमानत पर बाहर है। वहीं सुशांत के परिवारवालों ने भी रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी अचानक मौत के बाद पूरा देश स्तब्ध रह गया था। सुशांत के फैंस अभी भी उनकी मौत का सच जानने का इंतजार कर रहे हैं।