बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। सुष्मिता चाहें कितनी भी बिजी क्यों न हो वो अपने डेली रुटीन में योगा और वर्कआउट करना नहीं भूलती हैं। इसके अलावा सुष्मिता अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सुष्मिता सेन की तरह उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी फिटनेस फ्रीक हैं।
वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे मजबूत रोहमन शॉल, एक स्थिर रिश्ते के लिए एक संतुलित केंद्र, लचीले दिमाग, आपसी ताकत और गहरी सोच की जरूरत होती है।'