तस्वीर में तापसी अपने हाथों में ग्लव्स पहने बल्ला थामे हुए अपनी गेंद को ध्यान से देख रही हैं मानों बड़ा शॉट मारने की तैयारी कर रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर तापसी ने कैप्शन में लिखा, 'गेंद और बल्ले के साथ रोमांस करना शुरू कर दिया। लंबा रास्ता तय करना हैं लेकिन अच्छी शुरआत हैं।'
उन्होंने लिखा, 'लगभग आधा काम हो चूका है। यह एक और मील का पत्थर साबित होने वाला है। हमारे कप्तान कूल मिथाली राज के लिए और उनकी महिला क्रिकेट टीम के लिए होगी।' तापसी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।
तापसी पन्नू कोच नूशीन अल खदीर से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही है। तापसी ने इससे पहले रश्मि रॉकेट की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वो एक एथलीट के रोल में हैं। रश्मि रॉकेट के लिए भी तापसी ने कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग की है।