तापसी ने बताया मैं शादीशुदा नहीं हूं और ऐसे लोग जो मेरी जिंदगी में असल में दिलचस्पी रखते हैं, न कि सिर्फ गॉसिप कॉलम बनाना चाहते हैं, इसके बारे में जानते हैं। मेरी लाइफ जो भी शख्स हैं, वे उस प्रोफेशन में नहीं हैं जहां लोग उनके बारे में ज्यादा उत्सुक हों। वे एक्टर या क्रिकेटर नहीं हैं। यहां तक कि वे इसके आसपास के भी नहीं हैं।
तापसी पन्नू ने अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा कि , जब मुझे बच्चे चाहिए होंगे, तभी मैं शादी करूंगी। मुझे बहुत बड़ी शादी नहीं चाहिए। ये करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक दिन की शादी होगी। ये कई दिन की चीजें बहुत थकाने वाली हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी बदला, गेम ओवर और मिशन मंगल के बाद फिल्म 'सांड की आंख' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर भी दिेखेंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'रश्मी रॉकेट' और 'थप्पड़' में भी नजर आएंगी।