हाल ही में तापसी ने अपने वेकेशन से नई तस्वीर शेयर की है। लेटेस्ट तस्वीर में तापसी ब्लैक बिकिनी में बड़ी सी बेल बजाते नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में तापसी की मस्ती साफ झलक रही है। वे रिजॉर्ट के बीचोबीच बनी बड़ी सी घंटी को उछलकर बजाने की कोशिश कर रही हैं। उनके पीछे समंदर का साफ नीला पानी और हार्ट शेप में बने रिजॉर्ट का खूबसूरत नजारा है।
इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा है, काश मैं इसे नए साल की घंटी का कैप्शन दे पाती, पर 2020 किस तरह निकला वो देखकर मैं यह कहना ज्यादा पसंद करूंगी कि....बुरे समय को बाहर निकाल रही हूं।'
इन तस्वीरों में तापसी बीच पर मस्ती करते हुए, कभी स्वीमिंग पूल में बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। तापसी पन्नू के सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर तस्वीर पर ढेरों लाइक और कमेंट्स करते हैं।