खबरों के मुताबिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक्टिंग करने के लिए सोनालिका को एक दिन के लिए 25 हजार रुपए मिलते हैं। असल जिंदगी में माधवी भाभी करोड़ों की मालकिन हैं। सोनालिका के आमदनी की बात करें तो उनकी इनकम का जरिया केवल तारक मेहता नहीं है, बल्कि उनकी आमदनी कहीं और से भी होती है।
सोनालिका अपने फैशन ब्रांड्स, शोज और स्पॉन्सर्स से भी पैसे कमाती हैं। सोनालिका महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास 18 लाख की MG Hector, Swanky Maruti और टोयोटा इटियॉस जैसी महंगी गाड़ियां हैं।
सोनालिका जोशी ने 5 अप्रैल, 2004 को समीर जोशी के साथ शादी की थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आर्या जोशी है। माधवी भाभी को एक्टिंग के अलावा घूमने-फिरने का शौक है। वो सोशल मीडिया पर ट्रैवलिंग की अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। सोनालिका ने फैशन डिजाइनिंग और थियेटर की डिग्री भी ली है। महाराष्ट्र की रहने वाली सोनालिका मराठी-हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
सोनालिका ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद वह कई मराठी सीरियल्स में नजर आईं। हालांकि, सोनालिका जोशी को पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली। सीरियल में अलग-अलग वैरायटी की साड़ियों में नजर आने वाली सोनालिका को दर्शक खूब पसंद करते हैं।