ओडेला 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बुरी शक्तियों से लड़ती दिखीं तमन्ना भाटिया

WD Entertainment Desk

बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (12:37 IST)
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की सुपरनैचुरल फिल्म 'ओडेला 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 'ओडेला - रेलवे स्टेशन' की सीक्वल है। तमन्ना भाटिया के दमदार लीड रोल के साथ, मेकर्स और पूरी टीम एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने की उम्मीद कर रहे हैं। 
 
वहीं अब मेकेर्स ने 'ओडेला 2' का ड्रेलर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म की कहानी एक बुरे इरादों वाले शख्स (वशिष्ठ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके काले जादू और तंत्र गांव वालों को परेशान करते हैं। खासकर वह महिलाओं को परेशान करता है। उससे रक्षा के लिए शिव शक्ति (तमन्ना भाटिया) की एंट्री होती है। अपनी दिव्य ऊर्जा और ताकत के साथ शिव शक्ति उस बुरे शख्स के शासन की समाप्ति का संकल्प लेती हैं।
 
2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में तमन्ना माथे पर चंदन और तिलक लगाए, कलाई पर रुद्राक्ष पहने और हाथ में त्रिशूल लिए शिव भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं। वह बुरी शक्तियों से लड़ती नजर आ रही हैं। 
 
भारी बजट में बनी 'ओडेला 2' में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें वशिष्ठ एन. सिम्हा, हेबा पटेल, मुरली शर्मा, शरथ लोहिताश्व, श्रीकांत अयंगर, नागा महेश, वामशी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी शामिल हैं। इस फिल्म को मदु क्रिएशंस के तहत डी. मधु द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
 
'ओडेला 2' के हिंदी संस्करण को 'एडवाइज़ मूवीज़' बैनर के तहत आदित्य भाटिया पेश करेंगे, जबकि जय विराट्रा एंटरटेनमेंट लिमिटेड इसके हिंदी क्षेत्रों में वितरण को संभालेगा। फिल्म 'ओडेला 2' का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है, जबकि इसकी कहानी, पटकथा, संवाद और निर्देशन पर्यवेक्षण संपत नंदी ने किया है। यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी