मुश्‍किल में घिरीं तमन्ना भाटिया, इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (11:55 IST)
Tamannaah Bhatia: साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किलों में घिर गई हैं। एक्ट्रेस को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। यह मामला आईपीएल 2023 के मैच की अवैध स्ट्रीमिंग से जुड़ा हुआ है। 
 
महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना माटिया को 29 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। एक्ट्रेस से अवैध स्ट्रीमिंग को लेकर पूछताछ की जानी है। इससे पहले इस मामले में संजय दत्त को भी तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने नई तारीख की मांग की थी। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

खबरों के अनुसार फेयरप्ले एप पर आईपीएल मैंच देखने का प्रमोशन करने से जुड़े सवाल तमन्ना से पूछे जाएंगे। यह एप महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग एप से जुड़ा हुआ है। एक्ट्रेस से पूछा जाएगा कि उन्हें फेयरप्ले के लिए किसने संपर्क किया था और इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिले।
 
संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए थे। हालांकि, संजय दत्त ने अपना बयान दर्ज करने के लिए अन्य तारीख और समय मांगा था। उन्होंने कहा था कि वो उस दिन भारत में नहीं थे।
 
बता दें कि साल 2022 में वायकॉम 18 ने 2023 से लेकर 2027 तक के सीजन के लिए आईपीएल के डिजिटल राइट्स हासिल किए थे। आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग के चलते वायकॉम 18 को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी