बीते दिनों इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब मेकर्स ने 'पुष्पा 2' के पहले गाने 'पुष्पा पुष्पा' का प्रोमो रिलीज कर दिया है। इस गाने को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है।
'पुष्पा 2 : द रूल' 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं।