प्राइम वीडियो ने की तमिल हॉरर सीरीज 'द विलेज' के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की घोषणा

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (14:47 IST)
Horror Series The Village: भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली तमिल हॉरर ऑरिजिनल सीरीज 'द विलेज' के प्रीमियम की तारीख की घोषणा कर दी है। मिलिंद राऊ के डायरेक्शन में बनी 'द विलेज' एक हॉरर सीरीज है, जो अश्विन श्रीवत्संगम, विवेक रंगाचारी, और शमिक दासगुप्ता के इसी नाम के ग्राफिक हॉरर उपन्यास पर आधारित है।
 
इस शो की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए बड़े ही कठिन मिशन पर निकलता है। स्टूडियो शक्ति प्रोडक्शंस के बैनर तले बी.एस. राधाकृष्णन द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज को मिलिंद राऊ, धीरज वैद्य और दीप्ति गोविंदराजन ने लिखा और क्रिएट किया है। 
 
इस सीरीज़ में लोकप्रिय तमिल अभिनेता आर्य मुख्य भूमिका में हैं, जिनके साथ दिव्या पिल्लई, आझिया, आडुकलम नरेन, जॉर्ज मायन, पी.एन. सनी, मुथुकुमार के., कलैरानी एस.एस., जॉन कोक्कन, पूजा , वी. जयप्रकाश, अर्जुन चिदम्बरम, और थलाइवासल विजय जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी बेहद अहम किरदार निभाए हैं। 
 
यह सीरीज़ 24 नवंबर को भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में सिर्फ प्राइम वीडियो पर तमिल में प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसे तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब किया गया है, तथा इसके सबटाइटल अंग्रेजी में उपलब्ध हैं। 'द विलेज' प्राइम मेंबरशिप में शामिल की गई सबसे नई सीरीज़ है।
 
अपर्णा पुरोहित, हेड ऑफ ऑरिजिनल्स, इंडिया एवं एसईए, प्राइम वीडियो ने कहा, हमारे संग्रह में 'द विलेज' का स्थान बेहद खास है। एक ग्राफिक उपन्यास से प्रेरित इस सीरीज की कहानी बेहद अनोखी है, और शायद भारत के हॉरर एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में इस तरह की कहानी आज तक नहीं देखी गई है। मिलिंद ने अपने विज़न को बड़े शानदार तरीके से जीवंत किया है, और यह बात कलाकारों के शानदार प्रदर्शन से स्पष्ट हो जाती है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी