अजय का कहना है कि इशिता बहुत ही टैलेंटेड और फोकस्ड हैं। उन्होंने फिल्म दृश्यम में बहुत अच्छा काम किया है। इशिता का कहना है कि वो खुद को भाग्यशाली समझती हैं, जो उन्हें पहली बार में ही अजय देवगन जैसे नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला है।(वार्ता) (Photo courtesy : Facebook)