तनुश्री ने कहा कि फिल्म साइन करते वक्त उन्हें इस तरह के सीन के बारे में नहीं बताया गया था। मेरे कॉन्ट्रेक्ट में भी यह नहीं था। उस दिन नाना ने हरकतें शुरू कर दी। उस दिन मेरा सोलो सीन था लेकिन नाना मौजूद थे। जब मैंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को पूछा कि नाना यहां क्या कर रहे हैं? इस पर नाना ने मुझे पकड़ कर खींच लिया।
34 वर्षीय तनुश्री दत्ता ने 2005 में 'आशिक बनाया आपने' से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन पांच वर्ष में ही उनके करियर पर फुल स्टॉप लग गया। वे 2003 में मिस इंडिया रह चुकी हैं। 2004 में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में वे टॉप 10 में पहुंची थीं। बाद में वे अध्यात्म की ओर मुड़ गई।