'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल और उसके साथी बैंड वालों को देख क्यों हुए हैरान?

लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों नवरात्रि की धूम है। गोकुलधाम सोसायटी के लोग गरबा करने के लिए उत्सुक हैं। आने वाले एपिसोड की कहानी कुछ इस प्रकार है: 
 
भिड़े बहुत परेशान है क्योंकि कोई भी गरबा बैंड गोकुलधाम सोसायटी में आने के लिए उपलब्ध नहीं है। जेठालाल उसे कहता है कि बैंड का इंतजाम सुंदर कर सकता है। 


 
सुंदर 'नाचो' बैंड को पक्का करता है। नवरात्रि में गरबा वाले दिन जब बैंड आता है तब सोसाइटी वाले ये देख हैरान रह जाते हैं कि बैंड के सभी अंग्रेज सदस्य हैं। 
 
सभी दुखी हो जाते हैं कि अब ये लोग हिंदी या गुजराती में कैसे गाएंगे? जब बैंड वाले गाना शुरू करते हैं तब सारे गोकुलधामवासी खुशी से झूम उठते हैं क्योंकि वे हिंदी और गुजराती में गरबा गाते हैं।  


 
खास बात यह है इस बैंड में गाना गा रहे दोनों गायक असल में हिंदी और गुजराती में गाना गाते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी इन्होंने खुद ही अपने गाने गाए हैं। गायक का नाम है कोस्टा और गायिका का नाम है एल्ली। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी