एक टीवी चैनल से बातचीत में कपिल शर्मा ने बताया कि गिन्नी चतरथ के होमटाउन जालंधर में शादी समारोह होगा। हम इस समारोह को सादा ही रखना चाह रहे थे, लेकिन गिन्नी अपने परिवार की एकलौती बेटी हैं इसीलिए उनकी फैमिली चाहती है कि शादी समारोह का सेलिब्रेशन बड़े पैमाने पर किया जाए। अब मैं भी उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और मेरी मां भी यही चाहती हैं।
कपिल ने कहा कि जब मेरे भाई की शादी हुई, तब मैं बहुत अच्छा नहीं कमाता था। हम बहुत छोटी सी बारात ले गए थे और भाभी को घर लाए थे। लेकिन जब मेरी बहन की शादी हुई, तब मैं अच्छा कमाने लगा था। ये हमारे स्टैंडर्ड के हिसाब से काफी भव्य शादी थी।
कपिल, गिन्नी के लिए अपना प्यार बहुत पहले ही जता चुके हैं। पिछले साल उन्होंने ट्विटर पर गिन्नी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि 'इन्हें मेरा बेटर हॉफ नहीं बोलिए, यह मुझे पूरा करती हैं। लव यू गिन्नी। प्लीज इनका वेलकम करें। मैं इन्हें बहुत प्यार करता हूं।