वहीं अब मुनमुन दत्ता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मुनमुन के खिलाफ दर्ज सभी मामलों पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में जातिवादी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के लिए राजस्थान, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि मुनमुन ने एक मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह कहती हैं कि मैं यूट्यूब पर जल्द अपना डेब्यू करूंगी और इसके लिए मैं अच्छा दिखना चाहती हूं। इसी दौरान मुनमुन एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करती हैं। मुनमुन का ये वीडियो काफी वायरल हुआ और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांग ली थी, लेकिन लोग अभी भी उनसे नाराज थे। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ये पोस्ट मेरे उस वीडियो को लेकर है जो मैंने हाल ही में पोस्ट की थी। जहां मुझसे गलती से एक गलत शब्द का इस्तेमाल हो गया था। मैं किसी की को बेइज्जत या किसी के भी भावना से ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी। जिस वजह से मैं इस पूरी घटने के लिए माफी मांगती हूं।
उन्होंने लिखा था, मेरी भाषा के अवरोध के कारण मुझे उस शब्द का मतलब नहीं पता था। एक बार जब मुझे उसके बारे में पता चला तो मैंने तुरंत वो पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा लिया। मैं इस देश में बसने वाले हर कास्ट और जेंडर के लोगों की इज्जत करती हूं और हर समाज के योगदान में विश्वास भी रखती हूं। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिनको मेरी वजह से दुख पहुंचा है।