जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म 'थलाइवी' के ट्रेलर से कंगना ने खींचा सबका ध्यान

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (17:49 IST)
फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिस तरह से कंगना ने अभिनय किया है उससे लोग दंग हैं। वे लोग भी कंगना की तारीफ कर रहे हैं जिनके विचार भले ही कंगना से सहमत नहीं हो, लेकिन वे इस बात से सहमत हैं कि कंगना ने बेहतरीन एक्टिंग की है और उनके अभिनय ने फिल्म के प्रति दिलचस्पी बढ़ा दी है। 
 
यह फिल्म लेजेंडरी अभिनेत्री और फिर राजनेता बनी जयललिता के जीवन पर आधारित है। कहने की बात नहीं है कि कंगना ने इस फिल्म में जयललिता का रोल अदा किया है। 
 
 
इस फिल्म में जयललिता के संघर्ष, अभिनेत्री के रूप में सफलता का पाने वाली और फिर राजनीति में आकर धूम मचाने वाली बातों को दर्शाया गया है। 
 
यह फिल्म तीन भाषाओं में बनी है और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी