हालांकि, 'द कपिल शर्मा शो' में लाइव ऑडियंस को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि ये एक लाइव ऑडियंस बेस्ड शो है तो अब सेट पर ऑडियंस को इकट्ठा करना एक बड़ा टास्क होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संभव है कि फिलहाल कुछ एपिसोड बिना लाइव ऑडियंस के ही शूट हो।
खबरों के अनुसार कीकू ने बताया कि जुलाई के पहले या दूसरे वीक में नए एपिसोड का प्रसारण हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि शो के लिए जून के अंत में शूटिंग शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल कोई तारीख सामने नहीं आई है।
वहीं अर्चना पूरन सिंह का कहना है कि 'कोरोना अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। हमें इसे अपनी आदत में शामिल कर जीवन बिताना सीखना होगा। अब वह खुद से कार ड्राइव कर शूटिंग के लिए जाएंगी। यही नहीं, जरूरत पड़ी तो घर से ही मेकअप कर के आएंगी।