इस साल की 100 लोगों की लिस्ट में अक्षय कुमार 365 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 52वें नंबर पर हैं। अक्षय ने इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर्स विल स्मिथ और जेनिफर लोपेज जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। बेहद मशहूर सिंगर रिहाना भी अक्षय से पीछे हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले उनकी स्थिति 19 स्थान नीचे खिसकी है। पिछली दफा अक्षय 33वीं पोजिशन पर थे।
फोर्ब्स के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा कि मैं बस 10 करोड़ रुपए कमाना चाहता था। मैं आखिरकार इंसान हूं। जब मैंने 10 करोड़ कमा लिए तो सोचा, 100 करोड़ क्यों नही कमा सकता। ईमानदारी से कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं।
बता दें कि अक्षय जितना अच्छा कमाते हैं, उतना ही वह दान भी करते हैं। हाल ही में कोरोना की वजह से देश में जो मुसीबतें आई हैं, इसकी मदद के लिए अक्षय ने दिल खोलकर दान किया है। इसके साथ ही उन्होंने दिहाड़ी मजदूर, कोरोना वॉरियर्स की भी खूब मदद कर रहे हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड को 25 करोड़ दान दिए। ऐसा करने वाले वो पहले बॉलीवुड सेलेब्रिटी थे।