सलमान और उनके परिवार ने दिवाली को सेलिब्रेट करने का प्लान बना लिया है। दिवाली मनाने के बाद वे सीधे पहुंचेंगे सिनेमाघर और आनंद लेंगे 'प्रेम रतन धन पायो' का। सलमान का परिवार और बड़जात्या परिवार ने मुंबई के एक थिएटर में अपनी सीट बुक कर ली है। बड़ी संख्या में वे पहुंचेंगे और चार बजे के शो का मजा लेंगे। थिएटर कौन सा होगा, इसका खुलासा सुरक्षा कारणों से उन्होंने नहीं किया है।