12 घंटे धूप में शर्टलेस, ज़ीनत अमान को मिला रॉयल ट्रीटमेंट, The Royals की शूटिंग पर इशान खट्टर का खुलासा

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 13 मई 2025 (17:45 IST)
OTT प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ The Royals की इस समय चर्चा है। शाही दुनिया, ग्लैमर और ड्रामा से भरपूर इस सीरीज़ में कई नामचीन चेहरे नजर आ रहे हैं, जिनमें इशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, विहान समत, ज़ीनत अमान, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और साक्षी तंवर शामिल हैं। हाल ही में IMDb को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में स्टार कास्ट ने अपने अनुभव और सेट पर बिताए पलों को साझा किया।
 
इशान खट्टर ने बताया सबसे यादगार लम्हा
इशान खट्टर ने शूटिंग के दौरान अपने सबसे यादगार पल के बारे में बात करते हुए कहा- "सबसे पहले जो याद आता है, वो है पोलो खेलना। मुझे 12 घंटे राजस्थान की गर्मी में बिना शर्ट के पोलो खेलना पड़ा। हम प्रोफेशनल पोलो खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे। यह एक आउट-ऑफ-बॉडी एक्सपीरियंस जैसा था।"
 
विहान समत ने भी इस पल को याद करते हुए कहा- "हम फुल फील्ड में, दर्शकों के सामने, घोड़ों के साथ खेल रहे थे। हमें बदला नहीं गया, लेकिन घोड़े बदलते रहे। यह शानदार अनुभव था।"
 
इशान खट्टर ने अपने किरदार 'अविराज' के बारे में कहा- "यह कहानी ग्लैमरस, सैसी और एंटरटेनिंग है, लेकिन साथ ही इसमें हर किरदार के लिए गहराई भी है। अविराज बाहर से कुछ और है और अंदर से कुछ और।"
 
भूमि पेडनेकर ने अपनी भूमिका 'सोफिया' के बारे में कहा- "मैं रोमांस की जॉनर को पसंद करती हूं और The Royals का वर्ल्ड बहुत ही अलग है। यह मेरे लिए एक नई चुनौती थी और इसी ने मुझे आकर्षित किया।"
 
विहान समत ने कहा- "मेरा किरदार 'डिग्गी' रॉयल फैमिली का छोटा बेटा है। वो महल संभालता है और जिम्मेदारियां निभाता है। घोड़े पर सवारी से लेकर खाना बनाने तक, यह किरदार निभाना एक सपने जैसा था।"
 
ज़ीनत अमान को मिला सबसे रॉयल ट्रीटमेंट
जब पूछा गया कि सेट पर सबसे ज्यादा रॉयल ट्रीटमेंट किसे मिला, तो इशान खट्टर ने तुरंत कहा- "जिसे सबसे ज़्यादा मिलना चाहिए था, वो थीं ज़ीनत जी।" यह बयान अपने आप में ज़ीनत अमान की लेजेंड्री स्टेटस को बयां करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी