अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली के रिटायर होने के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने विराट के संग ऐक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे क्रिकेट स्टेडियम में नजर आ रहे हैं। विराट टेस्ट क्रिकेट मैच की ड्रेस में दिख रहे हैं। तस्वीर में दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं।
इस तस्वीर के साथ अनुष्का ने लिखा, वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे। लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाएं। वो स्ट्रगल जो किसी ने नहीं देखा, और वो अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट में दिया।
अनुष्का ने लिखा, मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे - और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक प्रिव्लेज रहा है। मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफेद ड्रेस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किसी अलग तरह से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है। इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं माय लव, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।