मनोरंजन जगत के लिए अनलकी साबित हुआ 2020, इन सितारों ने आत्महत्या कर दी जान
शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (15:49 IST)
साल 2020 मनोरंजन जगत के लिए काल बन गया है। इस साल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री ने अपने कई सितारों को खो दिया है। इस साल वैसे तो कई कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि कई ऐसे भी रहे जिन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
समीर शर्मा
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता समीर शर्मा ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि एक्टर ने सुसाइड तो 2 दिन पहले किया था लेकिन इस सुसाइड की खबर 6 अगस्त को सामने आई। समीर शर्मा टीवी के एक जाने-माने स्टार थे।
अनुपमा पाठक
भोजपुरी अदाकारा अनुपमा पाठक ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने मुंबई के दहिसर इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। 40 वर्षीय अनुपमा मौत से एक दिन पहले ही फेसबुक पर लाइव आई थीं।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्टर की मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब इस केस की जांच सीबीआई के पास पहुंची गई है।
प्रेक्षा मेहता
टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने 25 मई को इंदौर स्थित अपने घर पर फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस क्राइम पेट्रोल, लाल इश्क और मेरी दुर्गा जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
मनमीत ग्रेवाल
मनमीत ग्रेवाल टीवी के उभरते हुए सितारे थे। नवी मुंबई के खारघर इलाके में रहने वाले मनमीत ग्रेवाल ने इस साल 16 मई को आत्महत्या कर ली थी। 32 साल के मनमीत ग्रेवाल अपनी पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहते थे। लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल का काम बंद था ऐसे में वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
दिशा सालियान
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान का निधन भी एक ऐसी पहेली बन हुआ है। दिशा ने 8 जून को एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी।
सेजल शर्मा
टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 24 जनवरी को खुदकुशी कर ली थी। एक्ट्रेस ने सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में अहम रोल निभाया था। अपने सुसाइड नोट में सेजल ने लिखा था- मैं ये प्रेशर और नहीं झेल सकती।