मनमीत ग्रेवाल
मनमीत ग्रेवाल टीवी के उभरते हुए सितारे थे। नवी मुंबई के खारघर इलाके में रहने वाले मनमीत ग्रेवाल ने इस साल 16 मई को आत्महत्या कर ली थी। 32 साल के मनमीत ग्रेवाल अपनी पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहते थे। लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल का काम बंद था ऐसे में वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।