शादी की साड़ी पहनकर बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं आलिया भट्ट, बताई वजह

WD Entertainment Desk

बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (11:10 IST)
Alia Bhatt Wedding Saree: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन बीते दिन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया।
 
आलिया को साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है। आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ अवॉर्ड लेने पहुंची थीं। खास बात यह थी कि इस मौके पर आलिया ने अपनी शादी की साड़ी पहनी थीं। 
 
आलिया भट्ट आइवरी कलर की इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस साड़ी को उन्होंने रणबीर संग फेरे लेते वक्त भी पहना था। आलिया को शादी की साड़ी में देख हर किसी के मन में सवाल उठने लगा कि उन्होंने इसे रिपीट क्यों किया। इसकी वजह एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताई है। 
 
आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, स्पेशल दिन के लिए एक स्पेशल आउटफिट होना चाहिए। और कभी-कभी वह आउटफिट आपके पास पहले से ही मौजूद रहता है। जो एक बार स्पेशल रह चुका है, वह दोबारा भी स्पेशल हो सकता है और फिर दोबारा भी...#rewear #reuse #repeat
 
आलिया भट्ट के अलावा कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। वहीं अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को फीचर, नॉन फीचर और बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा तीन कैटेगरी में बांटा गया है।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी