इस वजह से स्कूल बंक किया करते थे अमिताभ बच्चन, केबीसी 16 के सेट पर किया खुलासा

WD Entertainment Desk

रविवार, 22 दिसंबर 2024 (12:29 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन ‍दिनों ज्ञान-आधारित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो में हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन अभी लाइफ और फिल्मों से जुड़े कई किस्से साझा करते नजर आते हैं। 
 
इस सप्ताह शो में 10 प्ले-अलॉन्ग प्रतियोगियों में से, फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के टॉप दो प्रतियोगी हॉटसीट पर अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए 'जल्दी 5 बज़र राउंड' में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस बज़र चैलेंज का विजेता मनी ट्री पर छठे प्रश्न से शुरुआत करते हुए खेल जारी रखेगा। 
 
इंडिया चैलेंजर वीक के लिए इस रोमांचक लाइनअप में पंजाब के जसपाल सिंह शामिल हुए हैं, जो तेज़ दिमाग और तीव्र रिफ्लेक्स वाले साइंस लैब असिस्टेंट हैं। शो के दौरान, जिज्ञासु जसपाल ने अमिताभ बच्चन से पूछा, 'फिल्म मोहब्बतें में आपने प्रिंसिपल की भूमिका निभाई थी, जहां आपने ऐसा किरदार निभाया था जो परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन को महत्व देता था। मैं उत्सुक हूं- अगर आप सचमुच प्रिंसिपल होते, तो क्या आप इतने सख्त होते? और, क्या आपने कभी क्लास बंक की थी?”
 
इस पर अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए जवाब दिया, आपको यह विचार कहां से आया कि मैं प्रिंसिपल बन सकता हूं? पढ़ाई - लिखाई में एकदम ज़ीरो थे हम... इसलिए मैं कभी प्रिंसिपल नहीं बन सकता। लेकिन हां, मेरे स्कूल में प्रिंसिपल बहुत सख्त थे। मैं न केवल क्लास, बल्कि स्कूल से भी बंक करता था! 
 
अमिताभ ने कहा, मैं नैनीताल के एक बोर्डिंग स्कूल में था, और हम कैंपस से बाहर नहीं जा सकते थे। लेकिन रात में, जब सब सो जाते थे, तो मैं चुपचाप बाहर निकल जाता। यदि मैं पकड़ा जाता, तो मुझे सज़ा मिलती। 
 
जसपाल आगे कहते हैं, उस मूवी में, आपके छात्रों ने भी यही किया था, है ना? अमिताभ बच्चन ने सिर हिलाते हुए कहा, 'हां, और जब वे पकड़े गए तो उन्हें भी सज़ा मिली!'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी